भास्कर संवाददाता | देवास जिले में पदस्थ व्यायाम शिक्षकों को अभी तक तृतीय समयमान वेतनमान नहीं
मिला है। इसके सहित अन्य मांगों को लेकर मप्र राज्य कर्मचारी संघ के
प्रांताध्यक्ष विष्णुप्रसाद वर्मा, विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते,
हेमेंद्र निगम के नेतृत्व में प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी सुरेश द्विवेदी को
डीईओ कार्यालय में मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया।
बताया गया सहायक शिक्षक
से व्यायाम शिक्षक बनने वालों को भोपाल, इंदौर सहित कई अन्य जिलों में
समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा चुका है, जबकि देवास जिले के ऐसे व्यायाम
शिक्षक अभी तक इस लाभ से वंचित हैं। ज्ञापन देने वालों में व्यायाम शिक्षक
एआर रेकवाल, डीआर भार्गव उमावि सिरोल्या, सलीम शेख उमावि शिप्रा,
दिनेशचंद्र दुबे बालक उमावि भौंरासा, महेंद्रसिंह दलवी उत्कृष्ट विद्यालय
देवास, विष्णुकांत सोलपंखी उमावि पीपलरावां, अजाबसिंह परिहार, गंगाराम यादव
कन्या उमावि सोनकच्छ, राधाकिशन मरमट उत्कृष्ट विद्यालय हाटपीपल्या, चंदा
कौशल उमावि पाड़ल्या आदि उपस्थित थे। यह जानकारी व्यायाम शिक्षक विजय चौधरी
ने दी।