Important Posts

Advertisement

संविदा शिक्षकों के संविलियन की प्रक्रिया को समय पर किया जाए पूरा:कलेक्टर

भास्कर संवाददाता | मुरैना

संविदा शिक्षकों के संविलियन की प्रक्रिया सतत चलती रहना चाहिए। जिन शिक्षकों का समय सीमा पूरी हो रही है उनके संविलियन की कार्रवाई होती रहना चाहिए। यह बात कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने कही।


कलेक्टर लाक्षाकार, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा शुक्रवार को पंचायती धर्मशाला में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक यदि समस्याओं व चिंताओं से ग्रसित रहेंगे तो अपने मूल कर्तव्य का पालन करने में पिछड़ जाएंगे। इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारी इस बात पर ध्यान दें कि संविलियन के जो भी प्रकरण सामने आ रहे हैं उनके नियमितीकरण के आदेश समय पर जारी किए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि क्रमोन्नति के लिए हर दो महीने बाद विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक बुलाकर पात्र शिक्षक, अध्यापकों के क्रमोन्नति आदेश जारी होते रहना चाहिए। चूंकि उनके परिवार के पिता व दादा शिक्षक रहे हैं इसलिए शिक्षकों की कर्तव्यबोध से वह भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए शिक्षकों के योगदान को सराहा।

शिक्षकों पर न हो अनावश्यक कार्रवाई

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कहा कि एक तरफ हम शिक्षकों का सम्मान करते हैं और दूसरी तरफ अनर्गल आरोप लगाकर शिक्षकों के इंक्रीमेंट रोकने की कार्रवाई की जा रही हैं। इन पर विराम होना चाहिए।

UPTET news

Facebook