मुरैना | शिक्षा विभाग में 30 से 34 साल की सेवाएं पूरी कर चुके कर चुके 40
हजार सहायक शिक्षकों को प्रदेश सरकार अभी तक प्रमोशन नहीं दे सकी है।
स्कूल शिक्षा विभाग के पास हैडमास्टर पद से आगे पदोन्नति का कोई प्रावधान
नहीं है। ऐसे ज्वलंत सवालों को लेकर शिक्षक संघ जल्द ही आंदोलन खड़ा करेगा।
यह बात मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित संभागीय अध्यक्ष संतोष
दीक्षित ने कही। अध्यक्ष दीक्षित, रविवार को पुरानी हाउसिंग कालोनी में
संघ् की संभागीय इकाई के निर्वाचन उपरांत मीडिया से चर्चा कर रहे थे।