Important Posts

Advertisement

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा- चुनाव के पहले होगी संविदा शिक्षकों की भर्ती, अतिथि शिक्षकों को देंगे 25 % आरक्षण

रतलाम.इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले संविदा शिक्षकों की भर्ती होगी। यह बात कहकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने संविदा शिक्षकों की भर्ती को लेकर लोगों में चल रही असमंजस की स्थिति को दूर करने का प्रयास किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री व प्रभारी मंत्री दीपक जोशी जिले के दो दिनी दौरे पर गुरुवार को सैलाना विधानसभा में पहुंचे।

भास्कर से चर्चा में जोशी ने बताया चुनाव के पहले संविदा शिक्षकों की भर्ती होगी, इसकी कवायद चल रही है। मैंने परसों कैबिनेट में कहा है कि जल्दी करो, भर्ती नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। चुनाव के पहले संविदा शिक्षकों की भर्ती करना ही है।
अतिथि शिक्षकों को देंगे 25 % आरक्षण
मंत्री जोशी ने बताया संविदा शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 25 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसमें 200, 400 दिन पढ़ाने वाले अतिथियों को अतिरिक्त नंबर देकर लाभान्वित किया जाएगा। विस्तृत के अलग-अलग नंबर मिलेंगे। नियमों के बारे में भी 18 मई तक इस संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में पूरी तरह स्पष्ट कर दिया जाएगा।

UPTET news

Facebook