Important Posts

Advertisement

10 दिन में होगा शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण

भास्कर संवाददाता| गैरतगंज

शिक्षकों, अध्यापकों एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों की सभी समस्याओं का दस दिन की समयावधि में निराकरण कर दिया जाएगा। खंड एवं संकुल स्तर पर यह प्रयास किए जाएं कि भविष्य में समस्याएं लंबित न रहें।


यह बात उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को आयोजित शिक्षक समस्या निवारण शिविर में जिला शिक्षाधिकारी आरपी सेन ने कही। जिला शिक्षाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षकों व अध्यापकों द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार के 31 समस्यामूलक आवेदनों की एक एक कर सुनवाई की तथा 12 का मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने शिक्षकों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप यह शिविर आयोजित कर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। श्री सेन ने कहा कि खंड एवं संकुल स्तर पर भविष्य में कर्मचारियों की समस्याएं पेंडिंग न रखीं जाएं। उन्होंने शिविर में निराकरण से शेष रहे सभी आवेदनों को दस दिन की समयावधि में निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में जिला शिक्षाधिकारी ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की।

इस मौके पर जिला खेल अधिकारी राजेश यादव, बीईओ आरआर सिंह, संकुल प्राचार्य सरिता पाठक, एमएल राठौरिया, सुनील रजक, संजय अग्रवाल, बीएसी मनोज नायक, लीलाधर खंगार, देवेंद्र अहिरवार, राजकिशोर राजपूत, बीपी जोशी, सत्यनिधि शर्मा, विनोद वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

UPTET news

Facebook