भास्कर संवाददाता भौंती। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षक और शिक्षकों को 30
वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने पर तृतीय क्रमोन्नति का लाभ देने के आदेश गत
वर्ष ही जारी कर दिए थे। लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक जिले के
किसी भी कर्मचारी को इसका लाभ नहीं मिल सका है।
राज्य तृतीय वर्ग कर्मचारी
संघ खनियांधाना के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि सरकार द्वारा
शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक शिक्षक, शिक्षक को 30 वर्ष पूरे होने
पदोन्नति दी जाना थी, पर पदोन्नति का प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में चलने से
फिलहाल बंद है। इससे तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के लंबे संघर्ष के बाद सरकार
ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को क्रमोन्नति का लाभ दिया है। पर चार माह
बाद भी जिले में विभाग के कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल सका है। इससे
कर्मचारियों में रोष है। संगठन जिला शिक्षा अधिकारी से पात्र कर्मचारियों
को तृतीय क्रमोन्नति के आदेश एकत्रित शीघ्र दिए जाने की मांग करता है।
समय पर क्रमोन्नति न मिली तो एरियर की किस्त नहीं मिलेगी
शिक्षकों का कहना है कि सातवें वेतनमान की एरियर किस्तों का
भुगतान जो तीन किस्तों में किया जाना है। उसकी पहली किस्त मई 2018 में दी
जानी है। उससे पहले संबंधित कर्मचारी की सेवा पुस्तिका का कोष एवं लेखा
कार्यालय द्वारा अनुमोदन होना आवश्यक है। यदि तृतीय क्रमोन्नति आदेश में
विलंब होगा तो संबंधित एरियर की पहली किस्त का भुगतान नहीं हो सकता है।