प्राथमिक एवं माध्यमिक किटी के निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष
कुमार श्रीवास्तव कार्यालयीन कार्य करते हुए मिले। जबकि शेष शिक्षक विवेक
कुमार जोशी, लक्ष्मी गुर्जर, अलका नंदनी चौबे अनुपस्थित मिली। जिनका भी
अनुपस्थित दिनांक का वेतन राजसात करने की कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक बालक ऊमरी का सुबह 10 बजे निरीक्षण के दौरान
बंद मिला। इस विद्यालय में 229 दर्ज छात्रों में से कोई भी छात्र उपस्थित
नहीं मिला। साथ ही पदांकित स्टाफ 8 में से 3 शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिसमें
शशिप्रभा यादव अध्यापक, सरोज कुमारी गौतम अध्यापक, धीरज सिंह यादव सहायक
अध्यापक का वेतन काटने के प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। वहीं
शासकीय प्राथमिक विद्यालय बालक में पांच शिक्षकों में से दो अनुपस्थित
मिले। जिसमें शिक्षक श्रीराम शर्मा, अनुराग सिंह सेंगर का एक दिन का वेतन
राजसात करने का प्रस्ताव भेजा गया है। निरीक्षण के अंतर्गत बालक प्राथमिक
स्कूल में दर्ज 191 छात्रों में से कोई भी छात्र उपस्थित नहीं मिला। शासकीय
प्राथमिक एवं माध्यमिक किशोर सिंह का पुरा का निरीक्षण 12 अप्रैल को किया
गया। जहां पर पदांकित शिक्षक दो में से एक अनुपस्थित मिला। अनुपस्थित
शिक्षक शिवकुमार नरवरिया का एक दिवस का वेतन राजसात करने की कार्रवाई की गई
है। इस स्कूल दर्ज छात्र संख्या 37 में से 15 निरीक्षण के दौरान पाए गए।
वहीं शासकीय प्राथमिक किशोर सिंह का पुरा में पदस्थ तीन शिक्षक अनुपस्थित
पाए गए, जिन पर अनुपस्थित दिवस का वेतन राजसात करने की अनुशंसा की गई।