विदिशा| अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले सिरोंज से आए अतिथि
शिक्षकों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अतिथि
शिक्षक गुरुजी की तरह विभागीय परीक्षा लेकर परमानेंट करने की मांग कर रहे
थे।
इसके अलावा नए शिक्षा सत्र से बढ़ा हुआ और 12 महीने का वेतन दिए जाने
तथा सिलेक्शन में अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग कर रहे
थे। समिति के जिलाध्यक्ष राकेश कुशवाह आिद शाामिल थे।