युवा समाजसेवी राजेश सरियाम ने मंगलवार को बैतूल से मुख्यमंत्री निवास
भोपाल के लिए पदयात्रा प्रारंभ की। सरियाम ने बताया उनकी प्रमुख मांग
संविदा शिक्षक भर्ती, प्रतियोगिता परीक्षा शुल्क सभी वर्गों के लिए एक साथ
निर्धारित हो, मप्र में सिर्फ प्रदेश के विद्यार्थियों को ही संविदा शिक्षक
परीक्षा के लिए पात्र माना जाए।
बीएड और डीएड की अनिवार्यता सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए समाप्त
की जाए है। बैतूल से भोपाल के बीच में पड़ने वाले सभी ग्रामों के शिक्षित
बेरोजगारों के हित में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान को ज्ञापन सौंपेंगे।