भास्कर संवाददाता | लहार शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा अध्यापकों को नए शैक्षणिक
सत्र से शाला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए एम. शिक्षा मित्र के
माध्यम से ई-अटेंडेंस लगाना अनिवार्य किया गया है। जिसके आधार पर शिक्षकों
को वेतनमान का भुगतान किया जाएगा।
नियम के विरोध में लहार कस्बे के सरकारी
स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों ने शुक्रवार को नगर में रैली निकालकर सरकारी
कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के सामने धरना दिया है। धरना प्रदर्शन कर रहे
शिक्षकों ने बॉयो मैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध करते हुए
अपनी समस्याओं का बखान किया है।
एसडीएम को दिया ज्ञापन: ई-अटेंडेंस के विरोध में संकुल शिक्षकों ने
शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर एसडीएम मुकेश शर्मा को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में शिक्षक केदार सिंह कौशल ने एसडीएम से कहा एम शिक्षा मित्र एक
कैंसर की बीमारी की तरह है, जिसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। इसके साथ
ही ई-अटेंडेंस दोषपूर्ण है और इसमें कई तकनीकि कमियां हैं।
विरोध प्रदर्शन में नगर के तमाम संगठनों ने भाग लेकर शिक्षकों का
समर्थन किया है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हिम्मत
सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह राजावत, जानकी नंदन समाधिया, राजेश सिंह, नरेश
सिंह, सतीश श्रीवास्तव, नारायण दास, मुलायम सिंह, डीसी पुरविया, दिनेश
कुमार, नादिर खान, अरविंद सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, हरेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र
आनंद, सतेंद्र सिंह, अविनाश सिंह, राजेश सिंह, विनय महेश्वरी, दिनेश
गुप्ता, सोवरन वर्मा, धीरेंद्र सेंगर, हमीद खान, मनोज चौहान, नरेश,
अखिलेन्द तोमर, कायम सिंह, अनिल राठौर, अरविंद राठौर, राजीव सिंह, बृजेश,
नारायण सिंह सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।