भास्कर संवाददाता | धूलकोट गांव के प्राथमिक स्कूल में अध्यापन का कार्य करने वाले शिक्षकों
को वेतन और संविलियन नहीं दिया जा रहा है। वेतन के अभाव में शिक्षक परेशान
हो रहे है। जिम्मेदारों को कई बार समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन
ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मुड़ियामाल की प्राथमिक स्कूल में संविदा वर्ग 3 के पद पर 2007 से
पदस्थ हैं रमेशचंद्र राठौड़ ने बताया इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय से विभाग
से अनुमति लेकर डीएड 2017 फरवरी मे कर लिया है। लेकिन संविलियन नहीं किया
जा रहा है जिला शिक्षा अधिकारी काे दाे बार लिखित शिकायत व दाे बार 181 पर
भी शिकायत की। लेकिन निराकरण नहीं किया जा रहा। राठौड़ ने कहा 5 हजार रु.
प्रतिमाह वेतन में घर चलाना मुश्किल हाे रहा है। 10 साल से स्कूल में पढ़ा
रहे हैं लेकिन वेतन उतना ही है और समय पर भी नहीं दिया जाता।