भोपाल | स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं होने अध्यापकों का गुस्सा कम
नहीं हुआ है। शासकीय अध्यापक संगठन ने बैठक के बाद रविवार से संविलियन
संकल्प अभियान शुरू करने का निर्णय लिया।
बैठक में संघ के प्रांताध्यक्ष
आरिफ अंजुम, राकेश दुबे, जितेंद्र शाक्य, उपेंद्र कौशल, शीबा खान, नीतेश
नागर, राजेश साहू, नवीन मिश्रा सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। अंजुम ने
बताया कि अभियान के तहत कटनी, सीधी, हरदा में संकल्प सभाएं हो चुकी हैं।
रविवार को रतलाम में सभा होगी। सीएम ने तीन महीने पहले 21 जनवरी को
संविलियन की घोषणा की थी। आज तक इस पर अमल नहीं हुआ। पिछले हफ्ते मंत्रालय
में मुख्य सचिव ने बैठक बुलाई। इसमें विभाग के अधिकारियों ने प्रजेेंटेशन
दिया। नए भर्ती नियम बनाने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर अध्यापक कैडर
नाराज है।
यह हैं प्रमुख मांगें
अध्यापक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा ं की निरंतरता में
व्याख्याता, उच्च श्रेणी शिक्षक एवं सहायक शिक्षक का पदनाम जनवरी 2018 से
दिया जाए। शिक्षकों के समान सभी सेवा शर्तें लागू की जाएं।
पीसीसी दफ्तर के पास महिला पर हमला
भोपाल |प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) के पास दो युवकों ने एक
महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला के हाथ में लगी चोट इतनी
स्पष्ट नहीं है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सके कि हमला पर आखिर किस हथियार
से हमला हुआ है। उसने आरोपियों को न पहचानने की भी बात पुलिस को बताई है।