Important Posts

Advertisement

नए फरमान से शिक्षक परेशान अवकाश भी नहीं मिल रहा

गंजबासौदा| शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के शिक्षक परेशान है। उनको संकुल प्राचार्य अर्जित अवकाश भी नही दे रहे हैं। जिला पंचायत ने आदेश जारी कर प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों मेें अवकाश के दिनों में भी मध्यान्ह भोजन वितरण करने के आदेश दिए है।
इसके चलते शिक्षकों को अवकाश के दिनों में भी सेवाएं देना पड़ रही हैं। प्राथमिक स्कूल स्टेशन एरिया के प्रधानाध्यापक अशोक श्रीवास्तव का कहना है कि इन दिनों मध्यान्ह भोजन के लिए छात्र पहुंच ही नहीं रहे हैं। दूसरी तरफ उनको अर्जित अवकाश का लाभ नहीं मिल रहा है। संकुल केंद्र प्रभारी अवकाश नहीं दे रहे हैं। शिक्षक नेता श्रीवास्तव का कहना है यह आदेश शिक्षा विभाग के माध्यम से निकाला जाए। दूसरी तरफ पूर्व में पदस्थ सभी बीआरसी के सेवाकालीन पुस्तकों में सेवाकालीन प्रशिक्षण अवकाश दर्ज हैं। फिर शिक्षकों को क्यों नहीं किए जा रहे हैं। उनको भी सेवा कालीन अवकाश दिए जाएं।

UPTET news

Facebook