Important Posts

Advertisement

शिक्षक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने समय परिवर्तन की मांग के लिए दिया ज्ञापन

गंजबासौदा| शिक्षक अध्यापक संघर्ष मोर्चा द्वारा शाला समय परिवर्तन की मांग को लेकर डीपीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अप्रैल महीने में पड़ने वाली भीषण गर्मी के कारण दोपहर के समय विद्यार्थियों व शिक्षकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
इससे अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके चलते कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों का समय सुबह 7 से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाए। सैय्यद शफाकत हुसैन कादरी ने बताया कि दोपहर के समय प्राथमिक शाला के बच्चे तेज धूप और लपट के कारण विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं साथ ही कई विद्यार्थी बीमार हो रहे हैं। इससे अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत शर्मा, अवध सक्सेना, पृथ्वी सिंह रघुवंशी, संजीव रघुवंशी, सत्येन्द्र दीक्षित, अरुण पांडेय, कृपाराम सेन, वीरेंद्र रघुवंशी, राहुल शर्मा, संदेश मिश्रा सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Facebook