शिक्षक संवर्ग को मिलेगा तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान
रतलाम। शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को ३० वर्ष की सेवा अवधि पूरी
होने पर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान देने के
आदेश जारी हो चुके हैं।
इस आदेश के परिपालन में प्रभारी जिला शिक्षा
अधिकारी रतलाम ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। इससे जिले के १८२ शिक्षक
लाभान्वित होंगे। शेष कर्मचारियों के बारे में आयुक्त लोक शिक्षण से
मार्गदर्शन मांगा गया है। ये वे शिक्षक हैं जो या तो हायर सेकंडरी पास हैं
या फिर जिन्होंने पूर्व में मिली पदोन्नति को मना कर दिया था।
मप्र
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेशकुमार माथुर, समग्र शिक्षक, व्याख्यात एवं
प्राचार्य कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान और मप्र तृतीय वर्ग
शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दीपक सुराणा ने बताया ३० साल की सेवा
पूरी करने वाले शिक्षकों को यह लाभ काफी समय से नहीं मिल पाया था। यह लाभ
मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक रूप से काफी फायदा होगा। मप्र शिक्षक संघ
के जिलाध्यक्ष माथुर के अनुसार स्पष्ट आदेश नहीं होने से कई शिक्षकों को
इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वैसे पूरे जिले में करीब पांच सौ शिक्षक
संवर्ग के कर्मचारी इससे लाभान्वित होना है।