Important Posts

Advertisement

अतिथि विद्वानों को इस बार फॉल एन आउट नहीं किया जाएगा

भोपाल। प्रदेश भर के सरकारी कॉलेजों में नियुक्त अतिथि विद्वानों को इस बार फॉल एन आउट नहीं किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्णय कोर्ट केस से बचने के लिए किया है। इस संबंध में मंगलवार को आयोजित वीडियो कांफे्रंसिंग में उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस बीआर नायडू ने कॉलेजों के प्राचार्यों को दिए।
प्राचार्यों को कहा गया है कि वे किसी भी अतिथि विद्वान को बाहर करने का आदेश जारी नहीं करेंगे। यदि उनके विषयों का वर्क लोड है तो कक्षाएं लगवाएं और भुगतान करें नहीं तो नो वर्क नो पे के आधार पर कार्रवाई करें।
सूत्रों के मुताबिक इस सत्र की नियुक्ति नहीं होने तक अतिथि विद्वानों को न के बराबर पीरियड ही पढ़ाने को मिलेंगे।
वहीं इस बार अतिथि विद्वानों की नए सिरे से नियुक्ति होना मुश्किल है। प्रदेश के सभी अग्रणी कॉलेजों में डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय महू के सामाजिक विकास केंद्र बनने हैं। इसके संचालन को लेकर प्राचार्यों ने अपनी परेशानियां सामने रखी हैं, जिसमें संसाधनों का अभाव बताया है। इसलिए कॉलेज के खुलने के समय में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए गए हैं। एसीएस नायडू ने गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि केंद्र जल्द से जल्द संचालित हो सकें। वहीं उन्होंने कहा कि मैं इस विश्वविद्यालय का कुलपति भी हूं इसलिए इस कार्य को सही से करने का अनुरोध भी है। राजधानी के हमीदिया कॉलेज में यह केंद्र खोला जाएगा।
बादलों और हवाओं ने लोगों को दी थोड़ी राहत
राजधानी में दिन के समय छाए बादलों और हवाओं ने लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत दी है। मंगलवार को दिन और रात का तापमान सामान्य के करीब रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन ऐसे ही राहत की उम्मीद है। दोपहर बाद छिटपुट बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था।

रोजाना 200 की जगह हुईं 173 रजिस्ट्रियां
राजधानी में अघोषित बंद को लेकर पंजीयन कार्यालय पर भी कोई खास असर नहीं पड़ा। आम दिनों में जहां रजिस्ट्री का आंकड़ा 200 के आसपास पहुंचता था, वहीं, मंगलवार को यह 173 रहा। ये स्थिति तब है, जब पंजीयन विभाग के दो अफसरों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बनाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भ्रमण पर ड्यूटी लगा दी गई थी। पंजीयन अधिकारियों का कहना है कि सुबह के स्लॉट कम बुक थे 12 बजे के बाद स्लॉट बुकिंग बढ़ी। शाम तक 173 रजिस्ट्री भोपाल में हुईं, बंद के आह्वान के बीच ये आंकड़ा काफी बेहतर रहा।

UPTET news

Facebook