सिंगरौली। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को
कार्य के आधार पर सूचीबद्ध कर राष्ट्रीय पर्वो पर सम्मानित किया जाएगा।
जिले की शिक्षा व्यवस्था को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाने एवं प्राथमिक
स्कूलों में अग्रेंजी और गणित का ज्ञान कराने के लिए निर्धारित समय में ठोस
प्रयास करने हाेंगे। यह बातें डीएम अनुराग चौधरी ने स्कूल चले हम विषय पर
आयोजित कार्यशाला में कहीं।
एनटीपीसी विंध्याचल के आवासीय क्षेत्र में
स्थित मैत्री सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान डीएम श्री चौधरी ने कहा
कि कमजोर शिक्षा प्रणाली को सुधार कर कलंक मिटाना होगा। हमारे लिए जो
लक्ष्य दिया गया है इसे हमें स्वीकर करना होगा। शासकीय विद्यालयों में
अधिकांश योग्य एवं अनुभवी शिक्षक को जिम्मेदारी दी है इस शिक्षा की बेहतरी
के लिए काम करें। अच्छा कार्य करने वाले प्रधानाचार्य, संकुल प्रभारियों
शिक्षकों को 15 अगस्त या 26 जनवरी के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। बताते
चले कि नीति अयोग द्वारा तय नौ बिंदुओं पर यह कार्यशाला आयोजित की गई थी।
कार्यशाला में डीएम अनुराग चौधरी के मुख्य आतिथ्य व जिला पंचायत के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी प्रियंका मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम
के प्रारंभ में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिश्रा ने
कहा कि यह मिशन सभी के सहयोग से सफल होगा। उनका कहना था कि शिक्षा के
गुणवत्ता को लेकर नीति आयोग ने जो सवाल खड़े किए है उसे हर हाल में दूर
करना होगा। डीएम श्री चौधरी ने कहा कि कक्षा में जिस विषय को पढ़ाना है
शिक्षक उसका पूर्णरूप से अभ्यास कर छात्रों को पढ़ाए। कार्यशाला के दौरान
प्राचार्यगण, बीआरसी, बीईओ सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।