Important Posts

Advertisement

बच्चों को स्कूल में भर्ती कराने का कहा

सेंधवा | शासकीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव के साथ ही स्कूल चलें हम अभियान चलाया जा रहा है। अप्रवेशी और शाला त्यागी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने तथा स्कूल चलें हम अभियान को गति देने के उद्देश्य से शासकीय
उत्कृष्ट मिडिल स्कूल क्रमांक तीन के शिक्षकों ने वार्ड 24 के पार्षद शकील चंदीजा एवं 23 के पार्षद विष्णु भंवरे के साथ पालकों से संपर्क किया। प्रधान पाठक झेडएम शेख ने बताया घर-घर संपर्क कर बच्चों से भेंट की। बच्चों को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षक सुवालाल चौहान, इसरार खान, सुरेश सोनी, विजय पटेल, संध्या सिंगोरिया, वैशाली वारूले तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

UPTET news

Facebook