सरकार दो माह में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी। पहले 35 हजार पदों में एक चौथाई अतिथि शिक्षकों के लिए मंजूर किए थे। अब यह संख्या बढ़ाकर आधी (50 फीसदी) कर दी गई है। शिक्षकों की पूर्ति से शिक्षा का स्तर सुधरेगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने नए सत्र में प्रवेशोत्सव पर 4 हायर सेकंडरी व 5 हाईस्कूलों का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। ग्राम सोनखेड़ी, भराड़ी, दगड़खेड़ी, पिपलानी, मदनी व अन्य गांवों के कार्यक्रम में मंत्री पहुंचे। उनके साथ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री शाह ने कहा हायर सेकंडरी व हाईस्कूल भवनों के लिए क्रमश: डेढ़ व एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा शिक्षकों की भर्ती में विलंब, अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन की वजह से हुआ है। संविलियन कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है। जुलाई तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इसकी मंजूरी सीएम दे चुके हैं।
नए शिक्षण सत्र के शुभारंभ पर शिक्षा मंत्री शाह ने 4 हायर सेकंडरी व 5 हाईस्कूल का किया शुभारंभ
दगड़खेड़ी हायर सेकंडरी स्कूल में नवप्रवेशी छात्रा को मंत्री ने रक्षा कवच बांधा।
यह भी हुआ प्रवेश उत्सव पर मंत्री शाह ने विद्यार्थियों को शाला गणवेश, पाठ्य पुस्तकें तथा साइकिल का वितरण किया। पलानी में हाईस्कूल भवन के लिए भवानीसिंह राजपूत ने दो एकड़ जमीन का दान पत्र मंत्री शाह को सौंपा। शाह ने हाईस्कूल का नामकरण जगदीश सिंह शासकीय हाईस्कूल करने की घोषणा की। सोनखेड़ी, भराड़ी, दगड़खेड़ी, पिपलानी व अन्य स्थानों पर मंत्री शाह का फलों व लड्डुओं से तुलादान किया गया।
इधर, विद्यार्थियों को तिलक लगाकर किया स्वागत, सिखाई केलीग्राफी
खंडवा | स्कूल चलें हम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल आनंद नगर में सोमवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने उन्हें केलीग्राफी सिखाई। प्राचार्य मीनाक्षी शुक्ला ने शासन की योजना से अवगत कराया। संचालन नरेंद्र डोंगरे ने किया। आभार हर्षा शर्मा ने माना।