Important Posts

Advertisement

अधिकारी बनकर शिक्षक से पूछा एटीएम पिन का नंबर, निकाले 72 हजार

मुलताई। ग्राम कोल्हया के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक से एक जालसाज ने बैंक अधिकारी बनकर एटीएम का पिन नंबर पूछा और 72 हजार रुपए निकाल लिए।
बांडियाखापा निवासी वासुदेव साबले ने बताया रविवार दोपहर उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा वह बैंक का अधिकारी बोल रहा है। उसने कहा आपके एटीएम का नंबर खराब हो गया है। एटीएम कार्ड ठीक करने के लिए कार्ड पर अंकित 16 अंकों का नंबर और पिन नंबर बताओ। दूसरा नंबर जारी कर दिया जाएगा। शिक्षक साबले ने कॉल करने वाले को 16 अंकों का नंबर और पिन नंबर बता दिया। कुछ देर बाद शिक्षक के मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का एसएमएस आया। एक घंटे के भीतर खाते से सात बार में 72 हजार रुपए निकल गए। शिक्षक ने एटीएम कार्ड लॉक कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस थाने में की है।

UPTET news

Facebook