जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षकों के 2241 पद खाली हैं। खाली
पदों को भरने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय अभी तक युक्तियुक्तकरण व
पदोन्नति की कार्रवाई को पूरा नहीं कर पाया है। इस हाल में नए शिक्षा सत्र
में छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्थाएं कैसे पूरी होंगी।
1810 प्राइमरी व 552
मिडिल स्कूलों में इस वर्ष दो लाख छात्र-छात्राएं दर्ज हैं। दर्ज छात्रों
के अध्यापन के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मान से प्राइमरी स्कूलों
में 1232 व मिडिल स्कूल में 1009 शिक्षकों की जरूरत है। रिक्त पदों की
पूर्ति के लिए बीते वर्ष से लेकर अब तक कोई प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने युक्तियुक्तकरण करने का प्रयास भी किया लेकिन
शिक्षक संगठनों के विरोध के कारण वह कार्रवाई अब तक पूरी नहीं हो सकी है।