Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की परीक्षा कल, 303 हल करेंगे पर्चा

भास्कर संवाददाता | धार इंदौर नाका स्थित डाइट में शिक्षकों को अब कोई भी शिक्षक प्रशिक्षण नहीं दे सकेगा। इसके लिए अब पहले खुद परीक्षा पास करना होगी। यह परीक्षा 3 अप्रैल को डाइट और मॉडल स्कूल में होगी। 303 शिक्षक इसके लिए पर्चा हल करेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र से पर्चा आएगा। ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी।
इसमें पास होने वाले ही शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में सभी विषय विशेषज्ञों के लिए शिक्षक शामिल होंगे।

वर्तमान में डाइट से जिन शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया जाता है, उनकी योग्यता का कोई परीक्षण नहीं किया जाता है। डाइट के प्रभारी प्राचार्य जयंत जोशी ने बताया-पहली बार इस तरह की परीक्षा हो रही है। इसके जरिये यह परीक्षण किया जा रहा है कि जिन्हें सभी शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता लाने के लिए प्रशिक्षण देने बुलाया जा रहा है, वे खुद योग्य हैं या नहीं।

UPTET news

Facebook