भास्कर संवाददाता | श्योपुर शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों को आगामी तीन महीनों में अतिथि
शिक्षकों के मिलने की उम्मीद है। पिछले साल की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन
मांगे जाएंगे, लेकिन इस बार उन अतिथि शिक्षकों को पहले प्राथमिकता दी
जाएगी।
जिन्होंने पिछले साल आवेदन किए थे और उनके आवेदन ऑनलाइन सिस्टम में
उलझकर रह गए थे। इस कारण अधिकतर स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं
हो पाई थी। पिछले साल की तरह इस बार ज्यादा लेट लतीफी नहीं हो इसलिए शिक्षा
विभाग जुलाई से पहले अतिथि शिक्षकों की भर्ती करा सकता है।
अगर शिक्षकों की कमी की बात करें तो जिलेभर में अधिकतर स्कूल ऐसे हैं
जहां शिक्षकों की बेहद कमी है। जिनमें कई स्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही
चल रहे हैं। अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश
जारी कर पूर्व के अतिथि शिक्षकों को 28 फरवरी तक कार्यशील रहने को कहा गया
था। साथ ही स्कूलों में नए सत्र के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर
जरूरी निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिए जा चुके हैं। शिक्षकों की
स्थिति पर नजर डालें तो जिलेभर में कई स्कूल ऐसे हैं जिनमें एक भी शिक्षक
नहीं है।