अध्यापकों को शिक्षक बनाने की घोषणा से अध्यापक संवर्ग में खुशी की लहर फैल
गई है। विधानसभा में वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को बजट पेश किया।
उन्होंने मप्र के 2.84 लाख अध्यापकों को शिक्षक बनाने की घोषणा की है।
आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष राकेशकुमार जोगी ने बताया वित्त मंत्री की इस
घोषणा से अध्यापक संवर्ग में नियुक्त सभी कर्मचारियों का शिक्षक संवर्ग में
संविलियन का रास्ता साफ हो गया है। आम बजट में इसे शामिल करने से संविलियन
कार्रवाई होना निश्चित है। जोगी ने बताया जिले में अध्यापक संवर्ग के 4
हजार से ज्यादा कर्मचारी है। जिन्हें संविलियन का इंतजार है। अब इसकी घोषणा
होने से जल्द शिक्षक संवर्ग में संविलियन की कार्रवाई शुरू होगी। 4 मार्च
को सेंधवा में संघ ने होली मिलन समारोह आयोजित किया है। इसमें मंत्री
अंतरसिंह आर्य, संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल का सम्मान किया जाएगा। जावेद
खान, अजय बख्शी, कमल सोलंकी, सुफल तिवारी सहित जिले के अध्यापक शामिल
होंगे।