इंदौर डीबी स्टार सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों से मध्याह्न भोजन की थालियां धुलवाना और साफ-सफाई कराना प्रतिबंधित होगा। शिक्षक बच्चों से केवल खेल और शिक्षा संबंधी कार्य ही करा सकेंगे।
यदि किसी ने बच्चों से इस तरह की बेगार करवाई तो उसे सजा भुगतना होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षा केंद्र, सभी जिला कलेक्टर और जिला पंचायतों के सीईओ को इस संबंध में चेता दिया है। शेष पेज 2 पर
सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं से बेगार कराने वाले अब सजा के हकदार होंगे। ऐसे शिक्षक, कर्मचारी और अफसरों के खिलाफ इंक्रीमेंट और प्रमोशन रोकने तक की कार्रवाई होगी। विद्यार्थियों से केवल खेल और शिक्षा संबंधी कार्य ही लिए जा सकेंगे। वे स्कूल में बर्तन नहीं धोएंगे, न झाड़ू लगाएंगे।