Important Posts

Advertisement

अध्यापकों को शिक्षक बनाए जाने पर हर्ष

कालापीपल/बेहरावल| विधानसभा में वित्त मंत्री जयंत मलैया पिछले दिनों बजट पेश किया। इसमें मध्यप्रदेश के 2.80 लाख अध्यापकों को शिक्षक बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय सचिव मुकेश बरसैया ने बताया कि इस घोषणा से अध्यापक संवर्ग मे नियुक्त सभी कर्मचारियों का शिक्षक संवर्ग में संविलियन का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश सचिव श्यामसुंदर सितपरा ने कहा की आम बजट में इसे शामिल करने से शिक्षा विभाग में संविलियन की कार्रवाई होना निश्चित है। इस पर विनोद पाटीदार, अंबिका विश्वकर्मा, संतोष पाटीदार, मालम चंदेल, मुकेश लेवे, अकलेश पाटीदार, राशिद अंसारी दिनेश भिलाला युनुस अंसारी आदि ने आभार व्यक्त किया ।

UPTET news

Facebook