उज्जैन। मप्र शिक्षक संघ के होली मिलन समारोह में समस्याओं को लेकर
शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा। शिक्षकों ने अपनी समस्याएं बताकर शीघ्र
निराकरण की मांग की।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एम शिक्षा मित्र योजना
अर्थात डिजिटल उपस्थिति सिर्फ शिक्षकों के लिए अनिवार्य की तो विभिन्न
स्तरों पर आंदोलन किया जाएगा। संघ के जगदीशसिंह केलवा के अनुसार सावन-भादवा
माता मंदिर पर आयोजित होली मिलन समारोह में शिक्षकों ने देरी से वेतन
मिलने के लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करवाने, क्रोन्नति आदेश
जारी करवाने, सर्विस बुक की छायाप्रति उपलब्ध करवाने के सुझाव दिए। इस
अवसर पर बाबूलाल शर्मा, पूनम शर्मा, साधना ओझा, उर्मिला योगी, अर्चना
दशरथी, शशिकला तिवारी, आशा पंचोली, ओमप्रकाश दुबे, मोहनलाल सोनी, भगवतसिंह
राठौर, सोहनलाल पंड्या, घनश्याम शर्मा, मनीष पोरवाल, महेंद्र जोशी,
राधेश्याम खलोटिया, सुनील आचार्य, विजय जैन, दीपक पंड्या आदि उपस्थित थे।