Important Posts

Advertisement

413 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, एक का बना नकल प्रकरण

राजगढ़. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत गुरुवार को कक्षा 12वीं की हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा के साथ हो गई। पहले दिन जिले के 61 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 14464परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन मुख्य परीक्षा से 413 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित परीक्षा के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर परीक्षा की मानीटरिंग के लिए बनाई गई टीम लगातार निरीक्षण करती रही। फिर चाहे बात अंदर की व्यवस्थाओं की हो या फिर नकल रोकने के लिए बाहरी रोक की। हर तरफ अधिकारियों के अलावा पुलिस स्टाफ भी व्यवस्थाओं में लगा रहा।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन की परीक्षा के दौरान जीरापुर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र पर एक नकलची छात्र भी सामने आया। छात्र को नकल करता पाए जाने पर केन्द्राध्यक्ष द्वारा उसका नकल प्रकरण बनाया गया। इस बार नकल के मामलों को रोकथाम के लिए मंडल के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने भी खासी सख्ती की है। जिसके तहत जहां संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। जिन शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में लगाई जाती है उन्हें ड्यूटी के बदले मानदेय दिया जाता है, लेकिन कुछ शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी लगने के बाद स्कूल से पूरी तरह नाता तोड़ देते है।
पीएससी की तर्ज पर हुई छानबीन
जिस तरह पीएससी की परीक्षा में बेल्ट, बक्कल और घड़ी आदि पर प्रतिबंध रहता है। उसी तरह यहां भी कई केन्द्रों पर डिजीटल घड़ी को उतरवाया गया तो कई जगह जूते-मौजे भी परीक्षार्थियों के उतरवाकर अंदर भेजा। इस साल परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से होने के कारण अंधेरे जैसे समस्या सामने नहीं आई।
पांच को होगा पेपर
कक्षा बाहरवीं के हिंदी के पेपर के बाद अब बोर्ड परीक्षा का दूसरा पेपर कक्षा दसवीं का होगा। पांच मार्च को होने वाले इस पेपर में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसकी व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा अलग से की गई है।
परीक्षा में शामिल हुए 3844 परीक्षार्थी
नरसिंहगढ़. हायर सेंकंडरी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ब्लॉक में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। तहसील में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिसमें करीब 3844 परीक्षार्थी शामिल हुए। नगर में चार केंद्र कन्या उमावि, उत्कृष्ट विद्यालय, हिंद कॉन्वेंट स्कूल और संत जोसफ कॉन्वेंट स्कूल बनाए गए। जहां कुल विद्यार्थियों की संख्या 1395 रही, जिनमें 56 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं संचालित हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। वही तहसीलदार देवंती परते, नायब तहसीलदार विकास रघुंवशी ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
तीन परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
मंडावर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गांव के हायर सेकंडरी स्कूल को बोर्ड परीक्षाओं का केन्द्र बनाया गया। जहां गुरुवार को 12वीं कक्षा के हिन्दी के पर्चे के दौरान २९४ परीक्षार्थियों में से तीन विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। शांति पूर्ण तरीके से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से आयोजित गांव के परीक्षा केन्द्र की मॉनिटरिंग के लिए सतत रुप से अधिकारी भी पहुंचे। जबकि सुरक्षा और मुस्तैदी के तौर पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

उदनखेड़ी में बनाए गए दो परीक्षा केन्द्र
उदनखेड़ी. आगरा-मुंबई हाईवे से सटे उदनखेड़ी गांव के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सहित रामलखन स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैं। जहां २८४ परीक्षार्थियों ने सतत निगरानी के बीच हिन्दी विशिष्ठ का पर्चा हल किया। शांतिपूर्ण तरीके से चल रही परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए केन्द्रों पर अधिकारियों ने पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा।


परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। नकल रोकी जाए। इसके लिए कई टीम बनाई गई है। पहले दिन एक नकल प्रकरण बना है।
- जयश्री पिल्लई, डीईओ राजगढ़

UPTET news

Facebook