इटारसी| सरकारी स्कूलाें में अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 31 मार्च तक बहाल
करने की मांग शिक्षक कल्याण संगठन जिला इकाई ने की है।
इन शिक्षकों की
सेवाएं 28 फरवरी से समाप्त कर दी गई हैं। संगठन अध्यक्ष सुरेश चिमानिया का
कहना है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी से वार्षिक परीक्षा कराने में
दिक्कत होगी।