स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस वर्ष शासकीय स्कूलों में
शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी
शासकीय स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था 1
अप्रैल के बाद की जाएगी।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि नवीन शैक्षणिक सत्र की अवधि बदलने के कारण
इस शैक्षणिक सत्र में अतिथि शिक्षकों की समयावधि 28 फरवरी की गई है।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण, संचालक राज्य
शिक्षा केंद्र, सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को
आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने जानकारी दी है कि स्कूलों में अतिथि
शिक्षकों की व्यवस्था शिक्षकों के रिक्त पदों, शिक्षकों के अवकाश और
प्रशिक्षण पर जाने के कारण अस्थाई रूप से की जाती है।