धार | जेल भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों का
साक्षात्कार एवं दस्तावेजों का परीक्षण 6 से 13 फरवरी तक जेल मुख्यालय
अरेरा हिल्स भोपाल में होगा। धार जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशनल बोर्ड भोपाल द्वारा संयुक्त भर्ती
परीक्षा के अंतर्गत 18 से 28 जुलाई 2017 तक आॅनलाइन परीक्षा आयोजित की गई
थी।
परीक्षा का परिणाम 30 नवंबर को घोषित किया जा चुका है। इसमें शारीरिक
प्रशिक्षण अनुदेशक, पुरुष नर्स, बढ़ईगिरी अनुदेशक, फोरमैन प्रेस,
शिक्षक/सहायक शिक्षक, सिलाई अनुदेशक एवं बुनाई अनुदेशक पद हेतु द्वितीय चरण
के लिए सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार जेल मुख्यालय, अरेरा हिल्स भोपाल
में 6 से 13 फरवरी तक सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक रखा है।
6 एवं 7 फरवरी को पुरुष नर्स का, 8 एवं 9 फरवरी को फार्मासिस्ट ग्रेड-2
का, 10 फरवरी को बढ़ईगिरी अनुदेशक एवं फोरमैन प्रेस का, 11 फरवरी को बुनाई
एवं सिलाई अनुदेशक का, 12 को पर्यवेक्षक एवं अन्वेषक का, 13 फरवरी को
शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं शिक्षक का साक्षात्कार एवं दस्तावेजों का
परीक्षण होगा।