सेंवढ़ा (दतिया). अतिथि शिक्षकों को भर्ती प्रक्रिया में डीएड-बीएड में छूट दिलाने सहित अन्य मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार को अतिथि शिक्षकों ने सनकुआं धाम से निकली सिंध नदी में जलसत्याग्रह शुरू कर दिया है।
इसमें इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष शिवकुमार यादव, अखलेश प्रजापति, डाॅ. मनोज यादव, आनंद मोहन प्रजापति, राजेश साहू, श्याम अग्रवाल, अरूण कौशिक, सुशील उपाध्याय, आलोक समाधिया, सुधीर तोमर, अखलेश जाटव, सुरेंद्र गुप्ता सहित अन्य अतिथि शिक्षक शामिल हैं।