दमोह। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जैन एवं शिक्षा विभाग के
प्रांतीय प्रवक्ता अमित सिंह के नेतृत्व में संभागीय सचिव राकेश
श्रीवास्तव के साथ जिले के सहायक शिक्षकों ने प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत
मलैया को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सहायक शिक्षकों की पदोन्नति पदनाम परिवर्तन
करने के आदेश जारी करने की मांग रखी।
वित्त मंत्री से चर्चा के दौरान संघ के साथियों ने अवगत कराया कि
प्रदेश के सहायक शिक्षकों को लगभग 30-40 वर्षों से पदस्थापना दिनांक से आज
तक प्रमोशन नहीं किया गया, यदि सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की जाती है तो
शासन पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा। वित्त मंत्री द्वारा पदोन्नति करने के
लिए पूर्ण समर्थन दिया गया। इस दौरान मप्र सहायक शिक्षक शिक्षक संघर्ष
संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक प्रमोद कुमार असाटी, सुरेंद्र सिंह अजवानी,
संतोष जैन, संतोष अठ्या, सुरेंद्र जैन, मनीष रैकवार, अशोक स्वर्णकार, अजय
शिवहरे, विजय जैन, राजकुमार श्रीवास्तव, सलीम खान, बीबी शर्मा, हरगोविंद
तिवारी, रामसेवक सोनी मौजूद रहे।