भास्कर संवाददाता|आठनेर अतिथि शिक्षकों की हड़ताल लगातार जारी है। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के
आव्हान पर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को एक
अतिथि शिक्षक की तबीयत बिगड़ने पर उसे आठनेर अस्पताल में भर्ती किया गया।
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि मांगें नहीं माने जाने तक उनकी हड़ताल जारी
रहेगी। जिला संयोजक एफसी कनाठे, नीलेश खातरकर, श्रीकांत कनाठे, नीलेश धोटे,
ओमकार सोलंकी, दिलीप मालवी, जगन्नाथ ठाकरे,चंद्रशेखर डांगे, रामा इरपाचे,
रामदास शनिचरे, रामकिशोर ईवने, सुदामा पोटफोडे, दीपक धोटे, अरविंद राठौर,
रामदास इरपाचे और सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।
कल निकलेगी रैली
बैतूल जिले के समस्त अतिथि शिक्षक सांकेतिक तौर पर रैली निकाल कर
प्रदर्शन करेंगे। यह रैली 22 फरवरी को निकाली जाएगी। संघ के उपाध्यक्ष
वीरेंद्र सूर्यवंशी ने समस्त अतिथि शिक्षकों से इसमें शामिल होने का आग्रह
किया है
भोपाल में बनेगी रूप रेखा
संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि अतिथि शिक्षकों
का भोपाल में आंदोलन होना है। यह आंदोलन 24 फरवरी और 25 फरवरी को शाहजनी
पार्क में होगा। उसकी रूप रेखा तैयार किया जाना है। उन्होंने समस्त अतिथि
शिक्षक से बैठक में उपस्थित होने और बुकलेट में अंगूठे लगाए जाने का आग्रह
किया गया है।