Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षक बोले-सरकार ने नहीं दिया हमारा हक, तो विस चुनाव में करेंगे बहिष्कार

पथरिया ब्लॉक अतिथि शिक्षकों ने एक जुट होकर अपने हक के लिए नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अपनी एक सूत्रीय मांग विभागीय परीक्षा द्वारा नियमितीकरण करने की उठाई। पूरा न करने पर विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।


अतिथि शिक्षकों ने बताया कि वे विगत 10 वर्षों से साल में सिर्फ 8 माह के लिए न्यूनतम वेतन 2500 रुपए वर्ग-3, 3500रुपए वर्ग-2 और 4500 रुपए वर्ग -1 पर काम कर रहे हैं। इन 10 वर्षों में सरकार द्वारा ना ही कोई वेतन बढ़ाया गया और न ही किसी प्रकार से कोई सुविधा दी गई। जबकि मुख्यमंत्री द्वारा कई बार आश्वासन और घोषणा भी की गई कि अतिथि शिक्षकों को लाभ दिया जाएगा। लेकिन आज तक स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर कोई अमल नहीं किया गया।

जिससे मजबूर होकर अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश स्तर पर स्कूलों का बहिष्कार और आंदोलन शुरू कर दिया है साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार हमें हमारा हक नहीं देती तो हम सभी बीजेपी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे और प्रत्येक दिन कम से कम 5 लोगों को बीजेपी सरकार का विरोध करने के लिए प्रेरित करेंगे। रैली में अमरीश मिश्रा, करन सिंह पटेेल, मयूरेश, दिनेश पटेल, लोकेंद्र सिंह ठाकुर, रामप्रसाद साहू, दीपेश ठाकुर, रामजी ठाकुर, जीवन दुबे, अनुप्रिया जैन, रीता जैन, मनीषा, बंदिता, अंजलि, चंदना , प्रीति, टीना,और समस्त ब्लॉक के अतिथि शिक्षक शामि‍ल हुए।

भाजपा को वोट न देने

की शपथ ली

बटियागढ़। जनपद पंचायत के समीप संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के तत्वावधान में अपनी विभिन्न मांगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। जिसमें दमोह, पथरिया, हटा और अन्य विभिन्न जगहों से पधारे अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सरकार की जन विरोधी नीतियों को जमकर कोसा। भाजपा को वोट न देने की शपथ ली। साथ ही रैली निकालकर शासन के नाम श्रीमान तहसीलदार महेश दुबे को ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारी चंद्रशेखर राय, धर्मेंद्र, नीतेश, पंकज, धर्मी साहू, रागिनी गुप्ता, ऋतु ब्राह्मण, नीरज मिश्रा, मजीद खान,सेवेंद्र, राघवेंद्र, सुनील, जगदीप, अमित, सीमा कुड़ेरिया, वर्षा, निशा, अंकुर, बृजेश, मनीष चतुर्वेदी, भगवान दास, युवा नेता अनुराग बर्धन सिंह हजारी ने भी अतिथियों का उत्साह बर्धन किया।

UPTET news

Facebook