उदयपुरा|उत्कृष्ट विद्यालय में अतिथि शिक्षक संघ शाखा उदयपुरा की बैठक हुई।
ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज लोधी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि जब
तक शासन अतिथियों की मांगे नहीं मानती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में
निर्णय लिया गया कि शासन यदि अतिथि शिक्षकों के पक्ष में निर्णय नहीं लेता
तो भाजपा के
पक्ष में वोटिंग नहीं करेंगे। सभी शिक्षकों ने शपथ लेकर शासन
के खिलाफ लड़ने की बात कही। इस दौरान भोजराज लोधी, सुनील रावत, रामरतन
प्रजापति, आशुतोष शर्मा, मोतीलाल कोरव, सुनील रघुवंशी बड़ी संख्या में
अतिथि शिक्षक मौजूद थे।