Important Posts

Advertisement

भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ लेंगे अतिथि शिक्षक

भास्कर संवाददाता| सारनी

अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर बैतूल जिले के अतिथि शिक्षक 5 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। अतिथि शिक्षक के जिला अध्यक्ष केसी पवार ने बताया यदि प्रदेश सरकार अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा नहीं लेती है तो अतिथि शिक्षक भाजपा सरकार के विरोध में आगामी चुनाव में उसे मतदान नहीं करेंगे।


अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे 51 जिलों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसी के तहत बैतूल जिले में 5 फरवरी से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा रैली, प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी की जाएगी। अतिथि शिक्षक भाजपा सरकार के विरोध में मतदान करने की शपथ लेंगे। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने कर्मचारी के सभी वर्गों को लाभ दिया है तो अतिथि शिक्षकों को ही पात्रता परीक्षा देकर लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा।

अतिथि शिक्षक संघ घोड़ाडोंगरी के ब्लॉक सचिव स्वयंप्रकाश सूर्यवंशी, राजू विश्वकर्मा, शशांक मंडल और रमाकांत सूर्यवंशी ने बताया अतिथि शिक्षक अब एकजुट हो गए हैं। आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया। प्रदेश सरकार अतिथि शिक्षकों के हित में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष ने समस्त अतिथि शिक्षकों से 5 फरवरी को बैतूल कलेक्टोरेट के सामने होने वाले आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है।

UPTET news

Facebook