Important Posts

Advertisement

अब शिक्षकों ने खोला मोर्चा, BJP को वोट नहीं देने की ली शपथ

मध्य प्रदेश में चुनावी साल में लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ अब शिक्षक वर्ग मुखर होता जा रहा है. मामला प्रदेश के अतिथि शिक्षकों का है.


दरअसल, अतिथि शिक्षकों ने एक फरवरी से शालाओं का बहिष्कार करने की घोषणा की थी. जिस पर अटल रहते हुए दमोह जिले के अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने हटा में एक शपथ लेते हुए रैली निकाली.

जिले के अतिथि शिक्षक गौर शंकर मंदिर परिसर में एकत्रित हुए जहां पर सभी ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ ली. वहीं एक रैली निकालकर लोगों को वर्तमान सरकार के खिलाफ वोट देने की अपील की.

इस दौरान अतिथि शिक्षक जोश में आते हुए भाजपा के खिलाफ नारे लगाते हुए अपनी मांगों को माने जाने की मांग करते नजर आए. नगर के अनेक मार्गो से निकाली रैली में माईक से यह लोग भाजपा के खिलाफ वोट देने की बात कहते रहे. वहीं आगामी दिनों में अतिथि शिक्षकों ने अपने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है.

UPTET news

Facebook