Important Posts

Advertisement

25% आरक्षण को अतिथि शिक्षक बता रहे लॉलीपॉप, आज कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

सरकार से अपने भविष्य की सुरक्षा, अपने हक की आवाज अतिथि शिक्षक एकजुटता के साथ उठाते हैं तो सरकार हर बार नया लॉलीपॉप दे देती है। जिससे कि अतिथि शिक्षक बिखर जाए, एकजुट होकर न लड़ सके लेकिन ऐसा नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने 25% आरक्षण जारी कर एक बार फिर लॉलीपाप दिया है।
यह बात संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ नीमच के जिला अध्यक्ष भरत अहीर ने कही। उन्होंने कहा पिछले कई सालों से कभी वेतन वृद्धि तो कभी बोनस अंक और अब 25% आरक्षण का लॉलीपॉप दिया है। बोनस अंकों का आदेश पारित हुआ था लेकिन कोई पता नहीं। ये 25% भी हमारे शांत होते ही पता नहीं चलेगा। राज्य शिक्षामंत्री दीपक जोशी ने कहा था 25% के साथ बोनस अंक देंगे लेकिन गज़ट में बोनस अंक के बारे में कहीं भी जिक्र नहीं है। शिक्षा विभाग में संविलियन से भर्ती नियम बदलेंगे और तब तक विधानसभा चुनाव आ जाएगा। अतिथि शिक्षक संघ नीमच के जिला संरक्षक ओमप्रकाश गोस्वामी ने कहा मध्यप्रदेश के जिलों के समस्त अतिथि शिक्षक 1 फरवरी से स्कूलों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार कर रहें हैं। जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों द्वारा 9 फरवरी को 11 बजे मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिहं को सौंपेंगे। संघ के जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह देवड़ा एवं जावद ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास नरवाडिया ने कहा जब तक अतिथि शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

UPTET news

Facebook