Important Posts

Advertisement

प्रदेशभर के शिक्षकों के लिए 2 अप्रैल से लागू होगा ड्रेस कोड, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

इंदौर। नए शैक्षणिक सत्र 2 अप्रैल से प्रदेश के शिक्षक अब एक जैसी ड्रेस में नजर आएंगे। महिला शिक्षकों को मेहरून व पुरुष शिक्षकों को नेवी ब्लू रंग की जैकेट पहनी होगी। सरकार ड्रेस कोड लागू करके शिक्षकों में एकरूपता लाने की कवायद कर रही है। वहीं शिक्षक और शिक्षिकाओं में शिक्षा विभाग के इस निर्णय को लेकर अभी से हलचल शुरू हो गई है।

शिक्षकों में सेवा के प्रति समर्पण व एकरूपता लाने के लिए शिक्षा विभाग ने शासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड बनाया है। इसके तहत अब महिला व पुरुष शिक्षक जैकेट पहनकर स्कूल जाएंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। इसे लेकर हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत महिला शिक्षकों को मेहरून व पूर्व शिक्षकों को नेवी ब्लू रंग की जैकेट पहनना जरूरी किया है। इसके साथ ही राष्ट्र निर्माता की पट्टी भी लगाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उपसचिव केके द्विवेदी ने जारी किए हैं।

2 अप्रैल से लागू होगा ड्रेस कोड
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेश के तहत इसका पालन नए शैक्षणिक सत्र 2 अप्रैल से कराया जाएगा। सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। शिक्षिकाओं के लिए मेहरून और शिक्षकों के लिए नेवी ब्लू रंग की जैकेट पहनकर स्कूल पहुंचना होगा। यह निर्णय सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए लागू किया गया है।

UPTET news

Facebook