सिलवानी| सरकार की गैर जिम्मेदाराना रवैये से नाराज होकर आजाद अध्यापक संघ
ने सभी अध्यापकों के साथ मिलकर अध्यापक अधिकार यात्रा आरंभ की है। जो कि
जिले के भ्रमण के बाद 13 जनवरी को भोपाल पहुंचेगी।
आजाद अध्यापक संघ के
द्वारा 11 जनवरी से प्रारंभ की गई अध्यापक अधिकार यात्रा का पहला पड़ाव
गुरुवार को सिलवानी रहा। जहां से यात्रा बेगमगंज, गैरतगंज की तरफ रवाना हो
गई। यात्रा के साथ संघ के जिला अध्यक्ष संतोष मालवीय, केशव रघुवंशी, शेष
नारायण सक्सेना आदि साथ चल रहे हैं। नगर आगमन पर अध्यापक हेमराज प्रजापति,
भारत गौर, शरद बेले, रामलाल रैकवार द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया।
अध्यापकों ने बताया कि हमारा वेतन भी कम है ऊपर से पेंशन का भी कोई
प्रावधान नहीं है। किसी अध्यापक की मौत पर पूरा परिवार सड़क पर आ जाता है।
सरकार द्वारा अध्यापकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है। हमारे
लिए निकलने वाले प्रत्येक आदेश में विसंगति होती है।
निकाली वाहन रैली
उदयपुरा।अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ब्लाक के समस्त अध्यापकों ने
गुरुवार को वाहन रैली निकाली। भाजपा प्रवक्ता बृजगोपाल लोया ने चर्चा के
दौरान अध्यापकों को बताया कि मांगों पर मुख्यमंत्री द्वारा विचार किया जा
रहा है। शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए प्रक्रिया जारी है। वाहन रैली का
कई स्थानों पर स्वागत किया गया। अध्यापक संघ के तत्वाधान में वाहन रैली
निकाली जा रही है जो जिले के समस्त ब्लॉकों में बारी.बारी से पहुंच रही है।
वाहन रैली में मुख्य रूप से शेष नारायण सक्सेना, संतोष मालवीय, ब्लॉक
अध्यक्ष राजेंद्र लोधी, संजू चौहान, रम्मू बिश्नोई, कमलेश धाकड़, पवन
द्विवेदी, गंगाराम रघुवंशी, महेश तिवारी सहित कई अध्यापक मौजूद रहे।