Important Posts

Advertisement

निरीक्षण में स्कूल बंद मिले, कटेगा शिक्षकों का वेतन

शिक्षकों का स्कूल से गैर हाजिर रहने का और स्कूल बंद मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों ने जब बाजना के स्कूलों का निरीक्षण किया तो शालाएं बंद मिली और शिक्षक गैर हाजिर मिले। इस पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने के आदेश जारी किए। वहीं भविष्य में बगैर सूचना के स्कूल से अनधिकृत रूप से गैर हाजिर न रहने अन्यथा इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


ये मिले गैर हाजिर- प्राथमिक स्कूल गरवाड़ा- सुबह 10.25 बजे सहायक अध्यापक अरविंद जोशी, गजानंद राठौर।

प्रावि कुमारिया- सुबह 11.30 बजे सहायक अध्यापक कोदर केरावत, सहायक अध्यापक मनोहर कुंवर चौहान।

प्रावि लांबी सादड़- सुबह 10.40 बजे सहायक अध्यापक थावरलाल गणावा, थावरलाल वसुनिया।

मावि लांबी सादड़ी- सुबह 10.40 बजे रामसिंह अध्यापक एवं रणसिंह डामोर सहायक अध्यापक।

प्राथमिक स्कूल विद्यापाटन- सुबह 10.45 बजे भेरूलाल गरवाल, राजेश शर्मा सहायक अध्यापक।

UPTET news

Facebook