Important Posts

Advertisement

4 साल बाद भी नहीं हुई शिक्षकों की नियुक्ति

जिले में शासकीय स्कूलों में किस तरह से अध्ययन करवाया जा रहा है। इसकी बानगी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरियापान के हायरसेंकंडरी में देखने को मिल रही है।
यहां पर सरकार ने स्कूल का उन्नायन तो 4 वर्ष पहले कर दिया लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की है। अब इस स्कूल के उन्नायन के 4 साल बाद भी छात्राओं को पढ़ाने विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की तैनाती नहीं की जा सकी है।
इसके अलावा स्कूल की अन्य वय्वस्थाओं में सुधार नहीं किया जा सका है। इससे छात्राओं को परेशानी हो रही है। इस शासकीय विद्यालय में लायबे्ररी व लेबोटरी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में कक्षा 11वीं व 12वीं में 132 छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनको पढ़ाने के लिए एक भी विषय विशेषज्ञ शिक्षक व्याख्याता अथवा वरिष्ठ अध्यापक की नियुक्ति अब तक विद्यालय में नहीं की जा सकी है। ऐसी स्थिति के बीच हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षकों व अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही हायर सेकंडरी का अध्यापन कार्य चल रहा है। ढीमरखेड़ा तहसील के सबसे पुराने व सबसे बड़े उक्त कन्या विद्यालय में भवन का अभाव भी पढ़ाई की राह में रोड़ा बना है। दर्ज संख्या अधिक और स्थान कम होने के साथ ही शिक्षकों की कमी से छात्राएं खासा परेशान हैं। उस पर विद्यालय में प्रयोगशाला और लायब्रेरी की कमी छात्राओं की मुश्किल बढ़ा रही है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अभिभावकों ने शिक्षकों की नियुक्ति ंकी मांग की है ताकि छात्राओं की पढ़ाई अच्छे से हो सके। 

UPTET news

Facebook