मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा विभाग में लंबे
समय से मांग कर रहे शिक्षकों की मांग पूरी करते हुए ऐलान किया कि अब शिक्षा
विभाग में संविलियन की व्यवस्था होगी. बता दें कि इस मांग के लिए पूरे
प्रदेश के शिक्षक लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे.
नियमित शिक्षकों को समान
दर्जा देने के अलावा, दूसरी मांगों को भी लेकर प्रदर्शन हो रहा था. शिवराज
के इस ऐलान से प्रदेश के करीब 2.84 लाख शिक्षक लाभान्वित होंगें
गौरतलब है राजधानी भोपाल में महिला शिक्षकों ने भी पिछले दिनों अपना सिर
मुंडवाकर प्रदर्शन किया था. उनकी मांग थी कि महिला शिक्षकों को पुरुषों के
समान वेतन दिया जाए. उनकी यह भी मांग थी की जो पिछले बीस सालों से शिक्षा
विभाग में संविलियन की मांग की जा रही हैं, उसे पूरा किया जाए.
राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश अध्यापक संघ ने भी शिवराज सरकार के खिलाफ
प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के माध्यम से अध्यापकों की मांग थी कि संविलियन
समेत 10 सूत्री मांगों को पूरा किया जाए.
इससे पहले भी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में महिला शिक्षकों
के साथ-साथ पुरुष शिक्षकों और कई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना मुंडन
करवाकर शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.