Important Posts

Advertisement

विषयवार शिक्षकों की कमी दूर करने जल्द हो भर्ती

जबलपुर। प्रदेश भर के अधिकांश प्राइमरी और मिडिल स्कूल छात्र संख्या के हिसाब से विषयमान शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। स्कूलों में शिक्षकों की कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग सरकारी की बजाए निजी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन कराने लगे हैं।
सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने सरकार जल्द ही शिक्षकों की भर्ती करे, ताकि कक्षावार, विषयवार शिक्षकों की कमी दूर की जा सके।
ये मांग मप्र शिक्षक कांग्रेस ने की है। संगठन के अध्यापक प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप पटेल ने जारी बयान में बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण ही सरकार स्कूलों पर निजीकरण का खतरा मंडरा रहा है। संगठन के विश्वदीप पटेरिया, दीप्ति ठाकुर, प्रज्ञा मडामे, शिखा शांडिल्य, अवध नारायण, अरुण जैन, संजय जसूजा, महेन्द्र ठाकुर आदि ने कक्षावार व विषयवार शिक्षकों की जल्द भर्ती कर पदस्थापना की मांग की है।
नहीं हुई परामर्शदात्री समिति की बैठकें
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कॉलेजों में पिछले कई वर्षों से परामर्शदात्री समिति की बैठकें नहीं हुईं, जिसके कारण कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा। ये आरोप मप्र राज्य कर्मचारी संघ ने लगाए हैं। संघ के संभागीय सचिव सुरेन्द्र पाठक ने जारी बयान में बताया कि बैठक न होने से कर्मचारियों को ठंड में गर्म कपड़े, समयमान वेतनमान जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। संघ के डीएस बृछालिया, किरण पाठक, चंद्रकुमार श्रीवास्तव, सुखदेव सिंह, मीनाक्षी कुशवाहा, चंद्रावती परस्ते, अशोक पचौरी, आरके पाराशर आदि ने परामर्शदात्री समिति की बैठकें नियमित कराए जाने की मांग की है।
उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए उरमलिया
पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एचपी उरमलिया को प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अरुण सलारिया, शेषमणि पांडे, एके पिल्ले, डीके तिवारी आदि ने ब्राह्मण महासभा का आभार जताया है।
प्रबंध संचालक को बताई समस्या
मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष योगेश चौधरी ने जारी बयान में बताया कि गत दिवस मप्र राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था के प्रबंधन संचालक केएस तेकाम के नगर आगमन पर उनसे भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया। प्रबंध संचालक ने समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अजय सोनकर, अजमेर तेकाम, धर्मेन्द्र कुकरेले, राजेन्द्र तेकाम आदि मौजूद रहे।

UPTET news

Facebook