मंदसौर | अतिथि शिक्षक संघर्ष की बैठक दशपुरकुंज में हुई। पवन पाटीदार ने
कहा कि नियमितीकरण को लेकर 25 दिसंबर को प्रदेशभर के अतिथि भोपाल में
उपस्थित होंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष अतिथि शिक्षक को भोपाल जाने के लिए प्रेरित
करें। संरक्षक संजयसिंह सोलंकी, मंगलदास बैरागी, दौलतराम माली मौजूद थे।