Important Posts

Advertisement

शिक्षक ने फिर की शिक्षिका से छेड़छाड़, 11 साल पहले भी की थी हरकत

भोपाल। एक शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है। महिला भी सरकारी स्कूल में पदस्थ है।
उसका आरोप है कि आरोपी लगातार उसका पीछा कर घूरता है। इसके पूर्व वह वर्ष 2006 में भी आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज करा चुकी है। घटना कोलार इलाके की है।
कोलार पुलिस के मुताबिक 42 वर्षीय महिला सर्वधर्म क्षेत्र में रहती है। वह सरकारी प्रायमरी स्कूल में पढ़ाती है। आरोपी बसंत पाठक भी कोलार के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रायमरी स्कूल में पदस्थ है। महिला का आरोप है कि बसंत पाठक लंबे समय से बुरी नीयत से उसका पीछा करता है। आमना-सामना होने पर घूरने लगता था। लेकिन वह उसको अनदेखा कर देती थी। लेकिन शनिवार सुबह 10ः30 बजे जब वह बीमा कुंज में एक दुकान में पूजन सामग्री लेने गई थी, तभी आरोपी पाठक भी वहां पहुंच गया। इसके बाद पीछा करते हुए वह उनके घर तक जा पहुंचा।
दरवाजे के सामने खड़े होकर उसने लगातार घूरना शुरू कर दिया। उनके द्वारा फटकार लगाने पर वह भाग गया। शिक्षिका ने बताया कि इसके पूर्व 2006 में भी बसंत पाठक ने इस तरह की हरकत की थी। तब भी उन्होंने पुलिस में उसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा-354 (डी) का केस दर्ज कर लिया है। जमानती अपराध होने से पुलिस ने आरोपी को नोटिस जारी किया है।

UPTET news

Facebook