Important Posts

Advertisement

डीईओ ने लिया यू-टर्न, प्राचार्यों से मांगा सर्विस रिकार्ड

जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
प्राइमरी स्कूलों के एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक, अध्यापकों को अतिशेष कर दूसरे स्कूलों में पोस्टिंग करने के मामले में डीईओ ने यूटर्न लेते हुए इसके लिए संकुल प्राचार्यों को जिम्मेदार बताया है।
वहीं अतिशेष और पोस्टिंग का नए सिरे से वेरीफिकेशन करने के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और संकुल प्राचार्यों से संबंधित शिक्षक, अध्यापकों का सर्विस रिकार्ड का पूरा ब्यौरा आपत्तियों सहित तलब किया है।
डीईओ एनके चौकसे ने बीईओ, प्राचार्यों को आदेश जारी कर अतिशेष किए गए शिक्षक, अध्यापकों का पूरा सर्विस रिकार्ड जिसमें नाम, पते, स्कूलों में दर्ज छात्र संख्या, नियुक्ति तारीख, कार्यरत शिक्षक संख्या सहित 22 बिन्दुओं की जानकारी व आपत्तियां 10 नवम्बर तक कार्यालय में जमा करने निर्देश दिए हैं। ताकि शिक्षक, अध्यापकों की आपत्तियों का वेरीफिकेशन किया जा सके।
-------
8 माह का दिया समय फिर भी की लापरवाही
डीईओ ने बीईओ, संकुल प्राचार्यों को जारी आदेश में कहा कि युक्तियुक्तकरण प्रकिया के पहले ही स्कूलों में पदस्थ शिक्षक, अध्यापकों की स्थिति सर्विस बुक के आधार पर एजुकेशन पोर्टल में अपटेड करने के लिए फरवरी से सितम्बर माह पूरे 8 माह का समय दिया गया, फिरभी लापरवाही की गई। पोर्टल में अपटेड स्थिति के आधार पर शिक्षक, अध्यापकों को अतिशेष पोस्टिंग आदेश जारी किए गए जिसमें विसंगति उत्पन्न हो रही है।

UPTET news

Facebook