Important Posts

Advertisement

दबंगई दिखाने वाले तीन शिक्षक निलंबित, कलेक्टर की कार्रवाई

शिवपुरी। नईदुनिया प्रतिनिधि पिछोर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पटनापुर और दरगवां में निरीक्षण के दौरान दबंगई दिखाने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की गई है। स्कूल न आने व सरकारी राशि हड़पने के मामले में कलेक्टर तरुण राठी ने 3 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
डीपीसी शिरोमणि दुबे ने कलेक्टर को न केवल निरीक्षण रिपोर्ट सौंपी, बल्कि पटनापुर स्कूल के शिक्षक का वह लिखित बयान भी सौंपा। इसमें उसने तंबाकू खाकर स्कूल आने, बच्चों को न पढ़ाने, शौचालय के 20 हजार रुपए खुर्दबुर्द करने सहित मध्या- भोजन का समूह उसके भाई द्वारा संचालित करने व पत्नी को रसोइया बनाने की बात स्वीकारी थी। स्कूल के हेडमास्टर रामकिशन मेहते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
शिक्षक के भाई द्वारा संचालित सिद्घिदात्री स्वसहायता समूह को भी बर्खास्त करते हुए शिक्षक की पत्नी को रसोइया के पद से हटा दिया है। समय सीमा में विभागीय जांच करने के निर्देश भी कलेक्टर ने जारी किए हैं। इधर निरीक्षण के दौरान दरगंवा के स्कूल में पदस्थ शिक्षक रामगोपाल महते के हस्ताक्षर कर गैरहाजिर रहने की शिकायत मिली थी। ग्रामीणों ने बताया था कि शिक्षक एक नेता का भाई है, इसलिए स्कूल नहीं आता। यहां पदस्थ एक अन्य शिक्षक जहारसिंह लोधी के भी स्कूल न आने व गैरहाजिर मिलने के मामले में इन दोनों शिक्षकों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन दोनों पर भी विभागीय जांच शुरू की गई है। इसके साथ ही उस स्वसहायता समूह के वित्तीय अभिलेखों की भी जांच की जाएगी, जिसके द्वारा महज 18 ग्राम की दो रोटियां व पतली दाल बच्चों को परोसी गई थी।

UPTET news

Facebook