Important Posts

Advertisement

अध्यापक संविदा शिक्षक संघ करेगा ब्लॉक स्तरीय बैठकों का आयोजन

आलीराजपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि मप्र अध्यापक संविदा शिक्षक संघ अध्यापकों की राज्य स्तरीय मांगों व जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए विकासखंड स्तरीय बैठकों का आयोजन कर रहा है।
इसमें संगठन की समस्याओं का समाधान कर प्रदेश स्तरीय आगामी रणनीति तय की जाकर संगठन में नई ऊर्जा के लिये उचित फेरबदल किया जाएगा।
संघ के प्रवक्ता शरद क्षीरसागर ने बताया कि प्रदेश स्तरीय लंबित मांग शिक्षा विभाग में संविलियन के लिऐ आगामी रणनीति तय करने हेतु बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला स्तरीय समस्या जैसे एरियर, क्रमोन्नति, पदोन्नति, संविलियन आदि विषयों पर चर्चा कर अध्यापकों से विचार लिए जावेंगे व उन्हें समाधान के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों को ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही संगठन में नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर ऊर्जावान व्यक्तियों को नए पदों पर जगह दी जाएगी। आगामी बैठक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला की उपस्थिति में आयोजित होगी। 12 नवंबर को उमराली हनुमान मंदिर व 19 नवंबर को सामुदायिक भवन जोबट में बैठक होगी। बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार रखने व उसे सफल बनाने का आव्हान सर्व लालसिंह डावर, राकेश खेड़े, कलसिंह डावर, कालू डोडवा, संतोष सोलंकी, केशर चौहान, सेंगला सस्तिया, गुलसिंह सोलंकी, थानसिंह दीमच, शिवराज डावर, पवन मकवाना, दिलीप सोलिया सहित संघ सदस्यों ने की।

UPTET news

Facebook